PATNA. भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये दिनों अपने निर्माण व टाईटलो के कारण भोजीबुड में सुर्खियां बटोरने वाली लॉयलटेक फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म“नरसिम्हा“की शूटिंग इन दिनो नबाबों का शहर लखनऊ के रमणीय लोकेशनो शुरू हो चुकी हैं।इस फ़िल्म के बतौर प्रोड्यूसर एम ए खान व रमेश यादव है जबकि निर्देशन का कमान संभाला हैं डायनेमिक निर्देशक सुजीत कुमार सिंह जबकि फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर व संगीतकार ओम झा है।बताते चले की फ़िल्म के दो लैबिस गाने का फिल्माकंन फर्स्ट शेड्यूल में मुम्बई में हो चुका,बाकी के सीन व गाने का फिल्माकंन इन दिनो लखनऊ जोड़ो से चल रही हैं।निर्देशक सुजीत कुमार सिंह फ़िल्म को एक्शन बेस्ड बता रहा है जिसमे केवल एक्शन का फिल्मांकन पंद्रह दिन चलेगा।जाहिर सी बात हैं की जब एक्शन की शूटिंग इतने दिनों चलेगी तो, फ़िल्म में एक्शन का ब्रांड जरूर दिखेगा।फ़िल्म इसके अलावे भी मनोरंजन को वो सारे दृश्य फिल्माये जा रहे है,जिसे देख दर्शको खूब एन्जॉय करेंगे।एक महीनों के मैराथन शेड्यूल में चलने वाली फिल्म में मुख्य सितारे है प्रिंस सिंह राजपूत,रूपा सिंह, जय सिंह देव सिंह,धामा वर्मा,अनूप लोटा,संजीव मिश्रा ,सुशील सिंह व अन्य है ।हालांकि फिल्म के स्पेशल सांग में भोजपुरी सिनेमा के लूलिया नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री निधि झा थिरकते दिखेगी।फ़िल्म इन दिनों सोशल मीडिया में खूब गर्म है।