नरसिम्हा का मुहूर्त के साथ शूटिंग की शुरुवात
नरसिम्हा का मुहूर्त के साथ शूटिंग की शुरुवात
लॉयल टेक फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म”नरसिम्हा “का आज मुम्बई में भव्य मुहूर्त में साथ फ़िल्म के गाने की शूटिंग कर शुरुवात की गई है।इस फ़िल्म के बतौर प्रोड्यूसर एम. ए खान व रमेश यादव है।जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह,लेखक वीरू ठाकुर हालांकि संगीत ओम झा व प्रचारक सोनू निगम है।मुहूर्त के मौके पर आये तमाम मीडिया से रूबरू होकर अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि यह फ़िल्म हमारे जीवन का टर्निंग पॉइंट है।इस फ़िल्म में मेरा लुक आम फिल्मो से भिन्न है।वही फ़िल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि फ़िल्म “नरसिम्हा” फुल्ली एक्शन बेस्ड है,इसमे एक्शन भी इमोशन भी और रोमांस भी है।फ़िल्म दर्शको को खूब मनोरंजन करवायेगी।वही भव्य तरीके से फिल्माये जा रहे इस फ़िल्म के स्पेशल सांग प्रिंस सिंह राजपूत और निधि झा के ऊपर फिल्माया जा रहा है।यह गाना फ़िल्म की पूरी कहानी को जस्टिफाई करता है। बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका में प्रिंस सिंह राजपूत,रूपा सिंह,आर्शी सिंह,जय सिंह,उमेश सिंह,देव सिंह ,लोटा तिवारी,उमेश सिंह,धमा वर्मा ,बालगोविंद ,माया यादव,नीरज शर्मा,अभिषेख पांडेय,जेपी सिंह ,सुशील सिंह व अन्य है।इस मौके पर लोकेश मिश्रा,वीरू ठाकुर ,अरसद शेख पप्पू,अभिषेक पांडेय गोलू, व अन्य मौजूद रहे।
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress