नरसिम्हा का ट्रेलर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड्स पंद्रह घण्टे में एक मिलियन से अधिक लोगो ने देखा
लोएलटेक फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अबतक सबसे खतरनाक एक्शन थ्रिलर फिल्म”नरसिम्हा”का ट्रेलर बीते मंगलवार बसन्त पँचमी के शुभ अवसर पर डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैंनल पर रिलीज किया गया है।फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में ट्रेड करने लगा और दर्शको के बीच फ़िल्म के प्रति काफी कौतूहल मच गया है।उल्लेखनीय यह है कि एम ए खान व रमेश यादव द्वारा निर्मित फ़िल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर के शानदार लेखनी वाली अबतक की सबसे हार्ड एक्शन पैक्ड वाली फिल्म “नरसिम्हा”का ट्रेलर मात्र पंद्रह घण्टो में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त कर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया है।भोजपुरिया बाहुवली प्रिंस सिंह राजपूत के शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म के ट्रेलर की सफलता पर उन्होंने कहा कि मैं अपने प्यारे दर्शको को थैंक यू बोलना चाहूंगा ,जो हमारी फ़िल्म के ट्रेलर को इतना प्यार दिया।।वही फ़िल्म के ट्रेलर की सफलता से निर्माता निर्देशक सहित सभी टीम के मेंबर काफी खुश नजर आ रहे है।बरहाल फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म में ,रूपा सिंह,अर्सिया सिंह,अमित शुक्ला,जय सिंह,करण पांडेय,अनूप लोटा,अर्जुन सिंह,संजीव मिश्रा सुशील सिंह व अन्य है।