नम्रता आनंद नेकिन्नरों के बीच बांटी राशन सामग्री
पटना 12 मई समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने दोस्ताना सफर की कोऑर्डिनेटर रेशमा प्रसाद के साथ मिलकर दानापुर, दीघा, कुर्जी, खगोल, बिहटा, कोईलवर, आरा, बिहिया एवं वैशाली किन्नरों के बीच राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया।
नम्रता आनंद एवं उनकी सारी टीम की तरफ से राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन श्री विद्यानंद विकल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं जिनके द्वारा दिए गए पास से समाज के गरीब, जरूरतमंदों, बेसहारा और स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों ,किन्नरों, और दिव्यांगों की सेवा की जा रही है।
इस वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के दूसरे चरण मे राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा लगातार दिव्यांगों, बस्ती के गरीब लोगों, किन्नरों, फल ,अंडा ,सब्जी, पान मसाला बेचने वालों, दूध वालों, किरानी की दुकान वालों, ऑटो रिक्शा वालों एवं मजदूर वर्ग को दीदी जी फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क मास्क , साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। अब तक करीब 4000 मास्को का निशुल्क वितरण किया जा चुका है।
नम्रता ने बताया कि समाज की चरमराई हुई आर्थिक स्थिति ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। नम्रता सक्षम लोगों से यह अपील की है कि वह जरूरतमंदों लोगों के लिए आगे आए और समाज के चरमराई हुई स्थिति को सुधारने में गरीब लोगों को किन्नरों एवं दिव्यांगों को राशन,मास्क, स्वच्छता किट, साबुन और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। दीदी जी फाउंडेशन की टीम के सदस्य मैं जेनब अंजुम, प्रियंका, विमल प्रकाश, जाहिदा, राजू जी, सोनू, कोमल सोनी, रत्नेश, अंकिता, ललिता देवी, कुंदन कुमार मल्लिक, नीतू कुमारी और मनीषा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।