मुंबईकर गौरव सम्मान से सम्मानित हुए सोनू निगम
सीतामढ़ी। शहर के वार्ड नम्बर 25 के निवासी सोनू निगम को बीते रात शहीद दिवस के मौके पर अंधेरी ईस्ट कामगार कल्याण भवन में जनशक्ति फाउंडेशन और जीवन ज्योति प्रतिष्ठान के सयुक्त राष्ट्र त्यावधान में आयोजित देशभक्ति की विशाल कार्यक्रम “नमन सरहद के सिपाहियों को” द्वारा उन्हें मोमेंटो और सॉल देकर मुंबईकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.यह सम्मान उन पांच लोगो को दिया है ,जिन्होंने अपनी प्रतिभा को देश के लिए समर्पित किया है ,चाहे वो जिस विधा से तालुकात रखते है , 12सालो से लगातार इस कार्यक्रम को अयोजित करने वाले जनशक्ति फाउंडेशन ने इस बार मुंबई पुलिस अधिकारी , पत्रकार के साथ साथ कला और लेखनी के लिए भी कुछ नामो का नॉमिंशन किया था जिसमे बसबरिया के सोनू निगम का भी नाम आया है ,निगम को उन्होंने उनकी शानदार लेखनी और राष्ट्र के लिए अच्छे कार्य को लेकर उन्हें मुंबईकर गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया है। बताते चले की 12सालो जनशक्ति फाउंडेशन के मंच पर बॉलीवुड के मनोज बाजपेई,रणदीप हुड्डा के साथ साथ भोजपुरी के पवन सिंह, खेसारी लाल यादव,आलोक कुमार सहित अनगिनत नाम शामिल है।जो इस मंच का हिस्सा बने है ।इस सम्मान पाकर सोनू निगम ने बताया कि यह सम्मान मेरा नही है यह सम्मान उन सभी लोगो के समर्पित कर रहा हूं जिन्होंने मुझ भर भरोसा कर अपनी प्रोजेट को सौंपते है।इसके लिए इस कार्यक्रम के विषेश आयोजक खल अभिनेता जय सिंह को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भाग दौड़ के जिंदगी में भी समय निकालकर देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले हमारे जाबाज सिपाहियों के लिए भी एक शाम नमन करते है।