मुकेश की पुण्यतिथि पर ‘मुकेश तेरी याद में’
पटना, 24 अगस्त दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह मुकेश चंद्र माथुर की
पुण्यतिथि 27 अगस्त के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा
रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के
अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में मुकेश चंद्र माथुर.की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘मुकेश तेरी याद में’कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव” के द्वारा किया जा रहा है।कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि ‘मुकेश तेरी याद में’ कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव” पर देवएंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की मदद से 27 अगस्त को
संध्या सात बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई कलाकार मुकेश के
गाये सदाबहार नगमों को इस मंच से प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में शिरकत
करने के लिये 9386119238 एवं 9113731419 पर संपर्क किया जा सकता है।
श्री लाल ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों कलाकारों को आर्यभट्ट निकेतन खगौल मोती चौक की प्रिसिंपल श्रीमती विभा सिन्हा एवं श्री सत्यकाम सहाय के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा।