मिस्टर..मिस मिसेज स्टार इंडिया में शिरकत करेंगे प्रियांक शर्मा
इवेंट कंपनी एसएसआर प्रोडक्शन हाउस और फनडन इंटरटेनमेंट की ओर से 07 जुलाई को राजधानी पटना में आयोजित होने वाले मिस्टर..मिस मिसेज स्टार इंडिया 2019 में बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा शिरकत करने जा रहे हैं। राजधानी पटना में मिस्टर..मिस मिसेज स्टार इंडिया का पहला ऑडिशन सेन्ट्रल मॉल में आगामी 07 जुलाई को 11 बजे दिन से आयोजित किया जा रहाहै। शो का आयोजन एसएसआर इंटरटेनमेंट के निदेशक शमी सिंह राजपूत और फनडन इंटरटेनमेंट के निदेशक राशिद नदीम संयुक्त रूप से कर रहे हैं। फनडन इंटरटेनमेंट के निदेशक राशिद नदीम ने बताया कि मिस्टर..मिस मिसेज स्टार इंडिया का आयोजन उभरते हुये मॉडलों को वैश्विक मंच दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि शो में तीन कैटगरी रखी गयी है जिसमें मिस्टर ,मिस और मिसेज शामिल है। मिस्टर और मिस के लिये आयु सीमा 17 वर्ष से 27 वर्ष तक रखी गयी है जबकि मिसेज के लिये 20 वर्ष से 35 वर्ष की उम्र निर्धारित की गयी है। शो में शामिल होने के लिये मात्र 1000 रूपये शुल्क रखा गया है। श्री नदीम ने बताया कि शो के लिये बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और कवलजीत सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा वह और उनके पार्टनर शमी सिंह राजपूत भी जज के तौर पर शामिल रहेंगे। शो का स्टाइलिंग पार्टनर बी बल्ंट है। शो को जहूर आलम और वाकिफ अहमद कोआर्डिनेट कर रहे हैं।जाने माने फैशन आइकॉन और एसएसआर प्रोडक्शन हाउस के निदेशक शमी सिंह राजपूत ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई ,कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही किया जाता है। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस मिसेज स्टार इंडियाका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को शो का दूसरा ऑडिशन कोलकाता में , 21 जुलाई को भुवनेश्वर में , 27 जुलाई को सिलीगुड़ी ,28जुलाई को गुवाहटी ,04 अगस्त दिल्ली में रखा गया है। इसके अलावा चंडीगढ़,हैदराबाद ,बैंगलोर ,गोआ,पुणे और अहमदाबाद में भी शो के ऑडिशन कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यदि बिहार के लोगो से शो को सर्पोट मिलता हैतो इसका फाइनल भी पटना में किया जायेगा।