मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 3 में शिरकत करेंगे संजीव मिश्रा
पटना 07 दिसंबर राजघानी पटना में आगामी 19 जनवरी को मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 3 के ग्रांड फिनाले में पावर स्टार संजीव मिश्रा और अभिनेत्री देबस्मिता बनर्जी शिरकत करने जा रही है।
मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन के आयोजक अमन रंजन ने बताया कि इस बार का मिस्टर एड मिस शाइनिंग आइकॉन शो अधिक भव्य
होगा। शो का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2020 को होगा। फिनाले में संजीव मिश्रा और देबस्मिता बनर्जी को बतौर जज आमंत्रित किया गया है।
अमन रंजन ने बताया कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी है यदि उन्हें उचित अवसर दिये जायें तो वह देश-विदेश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। मिस्टर एंड मिस पटना शायनिंग आइकॉन के जरिये वह उन्हीं छुपी हुयी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं।