मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले संपन्न
बिहारशरीफ,मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।
मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन बिहारशरीफ के ऐरावत पैलेस में किया गया। फिनाले में पांच जिले के 20 लड़के तथा 20 लड़कियों ने हिस्सा लिया। लड़कियों में विनर का ताज सन्नू त्रिवेदी के सर सजा। फसर्ट रनर अप अंशु झा जबकि सेंकेड रन अप करीना कुमारी बनीं। इसी तरह लड़कों में रतन राज सक्सेना विनर बने जबकि अमरदीप कुमार फर्स्ट रनर अप और बॉबी कुमार सेंकेड रन अप बनें। ब्रांड एम्बेसडर शुभ्रांशु रेयान बनाये गये।
शो के आयोजक मिस्टर पटना रह चुके शुभम कुमार सिंह ने बताया कि मगध का सबसे बड़ा फैशन शो यही है। ग्रैंड फिनाले के जजमेंट की ज़िम्मेदारी टीवी सीरियल संतोषी मां एक्टर राजन राजपूत, मिस बिहार 2018 श्वेता सिंह तथा मिस्टर यूपी ऋषभ कश्यप पर थी। शो में खास शिरकत मगधी बॉयज तथा बिहार के सबसे बड़े रैपिंग क्रू 5 ट्रिक्स ने की। श्वेता सिंह ने युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि छोटे शहर के बच्चों में अपार प्रतिभा है बस हिम्मत चाहिए कुछ कर दिखाने की । उन्होंने शुभम कुमार सिंह को इस शो के आयोजन के लिये धन्यवाद किया है ।विजेता रहे मॉडल्स को कई फैशन वीक, प्रिंट शूट्स का आफर भी मिल चुका है। शो डायरेक्टर आशीष राज तथा टीम मेम्बर बिट्टू बाबू,नागेन्द्र कुमार,सोनू कुमार,राजू कुमार थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमर राज सक्सेना ने किया।