मिर्जापुर 2′ के बाद अब वेब सीरीज बिच्छू का खेल में नजर आएंगे -दिव्येंदु शर्मा
‘मिर्जापुर 2’ के मुन्ना भइया और बॉलीवुड एक्टर दिव्येंदु शर्मा अब नई क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज को लीड करते हुए नजर आएंगे जिसका नाम है ‘बिच्छू का खेल’। इस सीरीज में दिव्येंदु के साथ अंशुल चौहान लीड रोल में हैं। वाराणसी में ही बिच्छू का खेल की शूटिंग हुआ था और शो के प्रचार के लिए दिव्येंदु और अंशुल ने वाराणसी का दौरा किया जहां दोनों गंगा आरती में शामिल हुए और अपनी आगामी सीरीज के लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। 18 नवम्बर को ये वेब सीरीज रिलीज होगी।