मेहनत और परिश्रम से फैशन की दुनिया में पहचान बनायी प्रज्ञा पांडे ने
अपनी हिम्मत और लगन के बदौलत प्रज्ञा पांडे आज फैशन की दुनिया में
अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। प्रज्ञा ने फैशन की दुनिया में
अबतक जो पहचान बनायी है इसके लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना
पड़ा है।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मीं प्रज्ञा के पिता श्री प्रमोद
पांडे और मां श्रीमती सुचिता पांडे घर की लाडली बेटी को सरकारी नौकरी में
देखना चाहते थे।शुरू से ही प्रज्ञा की रूचि फैशन की ओर थी।जाने मानी फैशन डिजाइनर नीता
लुल्ला से प्रेरित प्रज्ञा उन्हीं की तरह फैशन की दुनिया में अपनी पहचान
बनाने की ख्वाहिश रखा करती उन्होंने मैट्रिक और इंटर तक की पढ़ाई कोलकाता
के सोहनलाल देवरानिया विद्यालय से पूरी की।इसके बाद प्रज्ञा ने जॉलान
कॉलेज से स्नातक और कोलकाता यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी।
वर्ष 2013 में प्रज्ञा की शादी बिजनेसमैन राकेश पांडे से हो गयी।जहां
आम तौर पर युवती की शादी के बाद उसपर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है
लेकिन उनके साथ के साथ ऐसा नही हुआ। प्रज्ञा के पति के साथ ही ससुराल
पक्ष के सभी लोग ने उन्हें हर कदम सर्पोट किया।प्रज्ञा ने फैशन ने डिजाइनिंग का कोर्स किया और ‘माइया’ नाम से अपना
फैशन ब्रांड शुरू किया।प्रज्ञा अपने ब्रांड ‘माइया’ में हर फैब्रिक पर
हैंडवर्क कराती है. इसके साथ ही साथ पुराने डिजाइन को भी नये डिजाइन में
बदल कर नया किया जाता है, जो एक तरह से ‘जीरो वेस्टेज’ होता है. इससे
पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है। प्रज्ञा के ब्रांड के कपड़े मॉडल और
एक्ट्रैस भी पहनती है। इसके अलावा आम लोग भी प्रज्ञा के बनाये डिजाइन को
पहन सकते है। प्रज्ञा अपने डिजाइन पोशाकों की प्रदशनी भी जगह जगह पर
लगाती है। इनमें उड़ीसा, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, बंगाल, असम, बिहार,
झारखंड प्रमुख है।प्रज्ञा भविष्य में अपना एक फैशन डिजाइनिंग स्कूल खोलने की योजना में
है. जिसमें वह लडकियां पढाई कर सकेगी जिनके परिवार के लोग उनको फैशन
डिजाइनिंग की शिक्षा नहीं दिला सकते है। प्रज्ञा का कहना है कि डिजाइनिंग
ड्रेस पहनना हर किसी का सपना होता है भले ही वह किसी भी तरह कर आर्थिक
स्तर का हो।मेरा प्रयास है कि किफायती दामों में ऐसी पोषाक तैयार कर सकू
जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकें