भोजपुरी फ़िल्म उधोग में अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत इन एशोसिएशन विथ प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स व वल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म”विवाह”का म्यूजिक व ट्रेलर बीते रात मेगास्टार व गोरखपुर सांसद रविकिशन के हाथों से मुम्बई के बड़े होटल में धूम धाम से लांच किया गया ।इस मौके पर इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह,निशांत उज्जवल,प्रतीक सिंह, अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,संजय महानंद मौजूद रहे।बक़ौल इस फ़िल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है।जबकि कथा मंजुल ठाकुर व प्रदीप सिंह, संवाद अरविंद तिवारी का है। फ़िल्म को परिवारिक बताते हुए रवि किशन ने कहा कि वर्षों बाद एक ऐसी फिल्म बनी है।जो सम्पूर्ण परिवारिक फ़िल्म होगी जिसे हर वर्ग के दर्शक अपने पारिवारिक के साथ फ़िल्म देख सकते है।उल्लेखनीय यह है कि दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही फिल्म”विवाह” के म्यूजिक व ट्रेलर लॉन्च के साथ ही साथ निर्माता प्रदीप सिंह,निशांत उज्ज्वल व प्रतिक सिंह की तीन और नई फिल्मो का एनाउंसमेंट किया गया है।इन तीनो फिल्मो के अभिनेता है प्रदीप पाण्डे चिंटू है ।पहली फ़िल्म का नाम “सौतन” है, जिसको निर्देशन करेंगे मंजुल ठाकुर ,संगीत मधुकर आनंद व अभिनेत्री होंगी काजल राघवानी इसकी शूटिंग दिसम्बर महीना से शुरू की जायेगी, जबकि दूसरी फिल्म” जुग जुग जिया हो लालनवा” कि शूटिंग जनवरी माह से शुरू की जायेगी इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे निर्देशक पराग पाटिल,हालांकि उनकी तीसरी फिल्म “अग्निपथ” है जिसको निर्देशन कर रहे पराग पाटिल इसकी शूटिंग फरवरी माह में की जायेगी।बन रही तीनो फिल्मो के निर्माता ने फ़िल्म को लेकर बताया कि तीनों फिल्मो का कंटेन्ट व कंसेफ्ट काफी स्ट्रांग होगी।तीनो फिल्मो में दर्शकों को हद तक नयापन देखने को मिलेगी।बॉलीवुड के स्टाइल में बनेगी फ़िल्म।कुल मिलाकर तीनो इंटरटेनमेंट का फूल मशाला है।तीनो फ़िल्म यशी फिल्मस व अभय सिन्हा प्रस्तुत इन असोशिएशन विथ प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स और वल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है । बताते चले कि इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े कई लोग मौजूद रहे जिसमे, निर्माता अभय सिन्हा, अनवर वीरानी,राजकुमार आर पाण्डेय,अनंजय रघुराज,अभिनेत्री स्मृति सिन्हा,सपना गिल,अनारा गुप्ता, नरसू ,पराग पाटिल,विष्णु शंकर वेलु,मनोज टाईगर,अमरीश सिंह,समीर आफ़ताब ,गोविंद मगलानी, रमेश जादव(कल्याण मेयर)संदीप जादव, एंटर तेन म्यूजिक के मोनिका सिंह,अपूर्वा ,दिलीप सोनी राज वासनी,व अन्य गणमान्य लोग थे।