मणि भट्टाचार्य की फ़र्ज़
PATNA भोजपुरी व बंगाली फिल्मो की खूबसूरत अदाकारी मणि भट्टाचार्य ने पिछले दिनों अपनी महत्वकांक्षी नई भोजपुरी फ़िल्म”फ़र्ज” की शूटिंग मुम्बई में पूरी कर ली है।मणि फ़िल्म में देशी गर्ल की भूमिका ने नज़र आयेंगी, सबसे खास यह है कि इस फ़िल्म में बुलेट चलना उनके लिए चुनौती पूर्ण रही।मणि कहती है कि मुझे बुलेट चलाने नही आती है लेकिन शूटिंग के लिए मैं वाकायदा बुलेट चलाने की ट्रेंनिग ली।फ़िल्म में हमारे ऑपोजिट रितेश पाण्डेय है हम दोनों की जोड़ी पहली बार भोजपुरी पर्दे पर दिखने वाला है।इस फ़िल्म का निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं