मणि भट्टाचार्य इन राजगीर
बंगाली व भोजपुरी फिल्मों के सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मणि भट्टाचार्या इन दिनों अपनी नई फिल्म”ये कैसा इश्क है “कि शूटिंग बिहार के प्रसिद्ध रमणीय जगह राजगीर में कर रही है।इस फ़िल्म के निर्माता व अभिनेता आतिश भारतद्ववाज है जबकि फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है निर्देशक सागर सिन्हा।फ़िल्म में अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य एक भोलीभाली लड़की राधा नामक की किरदार निभा रही है वही उनके अपोजिट निर्माता व अभिनेता आतिश भारतद्ववाज है ,जो एक दूसरे से खूब प्यार करते दिखेंगे।लभ ट्रेंगल पर आधारित फिल्म को लेकर मणि कहती है यह भोजपुरी के लिए सबसे फ्रेस कहानी के साथ फ्रेश जोड़ी भी है उम्मीद है कि हम दोनो का अदाए दर्शको को खूब पसंद आयेगी।उल्लेखनीय यह है मणि की कई फिल्में प्रदर्शन को तैयार है जिसमे फ़र्ज़ और चक्रव्यूह आदि फिल्में शामिल है।