मणि भट्टाचार्य फिर हुई व्यस्त,बोली लॉक डाउन को लेकर कई फिल्में हो गई थी पेंडिंग
बंगाली व भोजपुरी फिल्मों की लक्की गर्ल मणि भट्टाचार्य लम्बे अन्तराल के बाद फिर से अपनी नई फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त चल रही है।उनसे मिली जानकारी के अनुसार मणि इस बीच मे कई अपनी बंगाली फिल्मो की शूटिंग पूरी की है।लम्बे समय से साइन की हुई फिल्मे लॉक डाउन को लेके पेंडिंग हो गई थी अब उसी को फाईनल करने में लगी हुई हूँ। भोजपुरी फिल्मों के लेकर उन्होंने बताया कि मेरी मेगा बजट की फ़िल्म”रॉउडी रॉकी”की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है फ़िल्म में मेरे साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू की जोड़ी बनाई गई है।जबकि दूसरे वीक से मेरी गोरखपुर में दो फिल्मो की शूटिंग होने जा रही है ,दोनों फ़िल्म का नाम”रूप मेरे प्यार का और हालधार ” है।बताते चले कि मणि भट्टाचार्य भोजपुरी की पहली ऐसी अभिनेत्री है जो सभी भाषों के फिल्मो में अभिनय को बिखेरती रहती है चाहे वह बंगाली ,तेलगु या भोजपुरी फिल्मों हो हर क्षेत्रीय भाषे की फिल्मो में फ़िट बैठ ती है।हाल में ही उन्होंने अपनी नई फ़ोटो सेशन करवाई है जिसके लेकर वे सोशल मीडिया में काफी चर्चे में है। हालांकि मणि की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यवसाय दर्ज की जिसमे वांटेड,जिला चम्पारण, सौगंध, घूंघट में घोटाला आदि फिल्मे है।जीना तेरी गली में पार्ट 2 और चक्रव्यूह ,ये कैसा इश्क है फ़िल्म रिलीज को तैयार है।