मैंने उनको सजन चुन लिया के सेंटरो में बृद्धि
भोजपुरी फ़िल्म जगत की इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलतम व चर्चित फिल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया”बिहार झारखंड के करीब 31 सेंटरो में रिलीज की गई थी,फ़िल्म ने रिलीज ही नही बल्कि भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित कर ली है।फ़िल्म के पहले दिन की ओपनिंग देख सिनेमाघर मालिको ने अपने अपने छविगृहो में इस फ़िल्म को लगाने का फैसला ले लिया है, पहले दिन की सेंटरो के अपेक्षा नये सेंटरो में चार की बृद्धि हुई है।अम्बर खुशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह,एसपी चौधरी व अजय कुमद चौधरी है जबकि निर्देशन व छायांकन देवेंद्र तिवारी ने किया हैं।परिवारीक परिवेश की कहानी पर केंद्रित फ़िल्म के लीड एक्टर पवन सिंह है जबकि लिड एक्ट्रेस काजल राघवानी है।इन दोनो की हिट केमेट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे है।उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म देखने लिए दर्शको का भाड़ी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है।बरहाल फ़िल्म को सफलता को लेकर फिल्म्स से जुड़े सभी लोग खूब उत्साहित