मैं भी स्टार ” जेनिथ कामर्स के मंच पर नये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
पटना 26 अप्रैल कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स
अकाडमी ने देशभर में छुपी हुयी प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच देने के लिये “मैं भी स्टार” कान्टेस्ट का आयोजन किया है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच जेनिथ कामर्स एकाडमी ने अभी हाल ही में वीडियो स्पीच कान्टेस्ट का आयोजन किया था।वीडियो स्पीच कान्टेस्ट की अभूतपूर्व सफलता के बाद जेनिथ कामर्स एकाडमी ने एक अनूठी पहल करते हुये “मैं भी स्टार” कान्टेस्ट का आयोजन किया है।जेनिथ कामर्स एकाडमी ने नरूला एंड कंपनी ,परंपरा म्यूजिक और रेड रती के साथ मिलकर इस शो का आयोजन
किया है जिसमें देशभर के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
जेनिथ कामर्स के डायरेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि वीडियो स्पीच
कान्टेस्ट को देशभर से लोगों का अपार सर्मथन मिला।प्रतिभागियों ने इस कान्टेसट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी से उत्साहित होकर उन्होंने “मैं भी स्टार” का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा हर व्यक्ति का वह हथियार होता है जो की उसे भगवान् द्वारा अनूठा मिलता है इस दुनिया में हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ टैलेंट जरूर होता है इसीलिए जिसमे से कुछ लोगो को तो अपने टैलेंट के बारे में पता लग जाती है लेकिन कुछ लोग अपने टैलेंट
को नहीं पहचान पाते। कुछ लोगो को अपनी प्रतिभा को पहचानने में थोड़ा समय लगता है इसीलिए लोगो की प्रतिभा को लोगों के बीच सामने लाने के लिये “मैं भी स्टार” कान्टेसट का आयोजन किया है। प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा को वीडियो बनाकर व्हाटसप पर 9334102794/
7033355532 पर भेजना है। प्रतिभाओं में पेंटिंग, गायन, खाना पकाने, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी, नृत्य, अभिनय, जादू, वाद्य संगीत आदि शामिल हैं जिन्हें आप अपने घर से दिखा सकते हैं।श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
नरूला एंड कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा नरूला ने कहा उस विषय पर और अधिक भागना आसान है जो हमें तनाव दे रहा है। चाहे वह नया कोरोनावायरस
प्रकोप हो, हम प्रत्येक दिन हमारे लिए खुशी लाने वाली छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान केंद्रित करके अपने मनोदशा में सुधार कर सकते हैं। हमने आपको बनाने के लिए कुछ विचारों को शामिल किया है टैलेंट शो एक्ट शाइन, मैं भी स्टार” हम वयस्कों और बच्चों के लिए विचार रखते हैं जो आपके पास पहले से मौजूद प्रतिभा का उपयोग करते हैं। हमारे पास उन लोगों के लिए प्रतिभा दिखाने के विचार भी हैं जो सोचते हैं कि उनके पास कोई प्रतिभा नहीं है।
परपंरा म्यूजिक के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने बातया कि आप जो भी कार्य करे उस कार्य को हौसले के साथ करे। ऐसा करने से आपका काम तो अच्छा ही होगा उसके अलावा आपके काम में आने वाली अन्य बाधाएं भी दूर होंगी और यदि
आपका हौसले से काम कर रहे होगे तो आप उसन काम में अपनी प्रतिभा को पहचान.सकते है।यदि आपकी लाइफ में कोई ऐसा मौका आता है जिससे की आपकी प्रतिभा निखरे या आपको सम्मान मिले तो आप वह मौका न गवाए क्योकि अक्सर हमारी लाइफ में मौके हमारे हौसला बनाने और हमारी प्रतिभा को निखारने के लिए ही आते है। नये कलाकारों को मंच देने के लिये “मैं भी स्टार” का आयोजन किया है।
रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल ने बताया कि प्रतिभा हमें जन्मजात से ही प्राप्त होती है और हर व्यक्ति में एक अलग ही अपना-2 टैलेंट होता है.प्रतिभा का मतलब है की आप मनुष्य की वह स्थिति जिस स्थिति में वह अन्य लोगो के मुकाबले अधिक ज्यादा जानता हो या फिर कोई ऐसा अनूठा काम जो अन्य
लोगो को करने के लिए या तो अलग से सीखना पड़ता है या फिर अलग से उस काम में कौशलता प्राप्त करनी पड़ती है।
जाने माने पार्श्वगायक कुमार संभव ने बताया कि प्रतिभा आपकी नौसर्गिक प्रतिभाएं आपके व्यक्तित्व और पहचान का स्वाभाविक हिस्सा है और यह हमें व्यवसाय/नौकरी, शिक्षा, या जीवन के अन्य क्षेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करती है।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है उन्हें सही मंच देकर उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने की। और इस कड़ी में “मैं भी स्टार” का आयोजन किया गया है जो नये कलाकारों के लिये बेहतर विकल्प के रूप में साबित होगा।