माई बाबू जी के आशीर्वाद की शूटिंग कम्प्लीट
भोजपुरी फिल्मों जानीमानी फ़िल्म निर्माण कम्पनी वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली महान पारिवारिक फ़िल्म”माई बाबू जी के आशीर्वाद”की शूटिंग बीते दिन कम्प्लीट की गई है।प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह निर्मित फ़िल्म के निर्देशक रफ़ीक शेख है जो भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन डीओपी के रूप में जाने जाते है उनकी निर्देशन की यह पहली फ़िल्म है।फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर , डायलॉग मनोज सिंह,संगीत मधुकर आनंद, डांस संजय कोर्बे, संकलन संतोष हरावडे, एक्शन दिलीप यादव,कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व प्रचारक सोनू निगम है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार है चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू,संचिता बनर्जी,काजल यादव,प्रगति भट्ट,श्रवणी गोस्वामी, अनिता रावत,करण पांडेय, अनिल यादव,सुबोध शेठ,दीप्ती तिवारी,रोहित सिंह मटरू,केके गोस्वामी, यादवेंद्र यादव अवधेश मिश्रा व अन्य है।माई बाबू जी के आशीर्वाद सम्पूर्ण पारिवारिक परिवेश की कहानियों से सजी हुई है।निर्देशक की मानो तो फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाईटल के अनुसार फ़िल्माया गया है,जो साफ सुथरी मनोरंजक है।फ़िल्म को लेकर निर्देशक प्रदीप सिंग कहते है कि हमने एक शेड्यूल में पूरी फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट किया है।यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है हमारी प्रोडक्शन हाउस हमेशा से साफ सुथरी फिल्मो की निर्माण करने में सक्रिय है।फ़िल्म को प्रेजेन्ट वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के ऑनर रत्नाकर कुमार कर रहे है।फिलहाल फ़िल्म का पोस्टप्रोडक्सन का कार्य जारी किया गया है।