महाराष्ट्र के सीएम और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे ने किया भोजपुरी फिल्म “भारत माता की जय”की सराहना
अपने टाईटल और शानदार कहानियों के कारण पूरे फिल्म इंडस्ट्री में निर्माण के समय से ही चर्चाओं में रहने वाली देशभक्ति फिल्म “भारत माता की जय”जुड़ी हर दिन तरह तरह के ख़बर सुनने को मिल रही है,चाहे वह फिल्म मेकिंग की बात हो तो या उनमें की गई अभिनय का पात्र या गीत संगीत सभी मिलकर सब एक चर्चा का केंद्र बना गया है। अब इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।बीते बुधवार की शाम महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एक नाथ शिंदे के घर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर “भारत माता की जय “का निर्माता सतीश पोद्दार और अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत मौजूद रहे, और उन लोगो ने सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे से मिले है। और उन्होंने अपनी आने वाली देशभक्ति फिल्म” भारत माता की जय”के बारे में बताया । श्रीकांत शिंदे जब सुने तो इस फिल्म की खूब सराहना की ,शिंदे ने फिल्म की सफलता को लेकर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दिया और उन्होंने लोगो से अपील किया की यह देशभक्ति फिल्म है सब को देखना चाहिए।
बरहाल ब्राइट सन हाउस इन एसोसियेशन विथ ज्ञानपुर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सतीश पोद्दार व हर्षिता मिश्रा है जबकी निर्देशक है सुजीत कुमार सिंह। फिल्म के केंद्रीय मुख्य भूमिकाओं प्रिंस सिंह राजपूत,पायस पंडित,सुशील सिंह और साथ में अन्य है।