लखनऊ में प्रदीप पाण्डेय चिंटू को हुआ “इश्क़”
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू को नवाबो का शहर लखनऊ में” इश्क़” हो गया है।यह खबर आपको थोड़ी सी सोचने पर मजबूर कर सकती है,लेकिन दरसल मामला उनके रियल लाइफ का नही बल्की रील लाईफ से जुड़ा हुआ हैं।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की भोजपुरी फ़िल्म “इश्क़”में प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फिल्मों के टॉप ऐक्ट्रेस काजल राघवानी के संग इश्क़ फरमाते दिखेंगे।हालांकि चिंटू व काजल राघवानी की जोड़ी पहले भी कई फिल्मो में नज़र आ चुके है लेकिन अभी जिस फिल्मो की बात हो रही उस फिल्मो में दोनों का मनमोहक अंदाज दर्शको को बेहद पसंद आ आयेंगी।अगर बात करे यूथ स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की तो वो इन दिनों भोजपुरी के सबसे व्यस्तम अभिनेताओ में से एक है जो बैक टू बैक फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है।लॉक डाउन खुलने बाद उन्होंने सात फिल्मो की शूटिंग पूरी की है जिसमे दो फिल्मो की शूटिंग अभी की जा रही है।उन साथ फिल्मो का नाम इस प्रकार “पिया मिलन चौराहा,रॉउडी रॉकी,कमांडों, माई बाबू जी के आशीर्वाद, प्रेम गीत 2 है जबकि ससुरा बड़ा सताबेला और इश्क़ की शूटिंग जारी है।प्रदीप पांडेय चिंटू से मिली जानकारी के अनुसार वो इन सभी फिल्मो में अलग अलग किरदारों में नज़र आयेंगे।चिंटू कहते कि इश्क़ पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म है जिसमें आज के जमाने का इश्क़ को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया जा रहा है जिसकी मेकिंग बॉलीवुड स्टाईल में किया जा रहा है दोनों ही फ़िल्म मेरे दिल के करीब है। वही प्रदीप पांडेय चिंटू के निजी प्रचारक सोनू निगम ने बताया कि इन सभी फिल्मो का प्रदर्शन इसी वर्ष की जायेंगी।इन सभी फिल्मो के लेकर प्रदीप पाण्डेय चिंटू एक्साईटेड है।