भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह और अभिनेता अमरीश सिंह की आने वाली फिल्म ‘लव मैरेज’ के ट्रेलर ने अक्षरा के दीवानों की बेचैनी बढ़ा दी है । रोमांटिक भूमिका में अक्षरा अपनी क्यूट एपीयरेंस से कहर बरपा रही है तो फिल्म के दूसरे पार्ट में लव मैरिज की दुशवारियों को अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों तक पहुंचा रही है।दरअसल प्रेमविवाह आज भी हमारे समाज में आसान नहीं है। निर्देशक विष्णु शंकर बेलु ने इसी सब्जेक्ट को लेकर यह फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है।फिल्म ‘लव मैरेज’ का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसे अब तक लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है। फिल्म में अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह के अलावा अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अरूण सिंह ‘काका’, खुद निर्देशक विष्णु शंकर बेलु, पूजा दूबे, रोहित सिंह मटरू, के के गोस्वामी, लोटा तिवारी, श्रद्धा नवल, अनिता रावत और पूजा दुबे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अवधेश मिश्रा फिल्म में अक्षरा के पिता के किरदार में एक बार फिर से कमाल की भूमिका में हैं, तो हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अरूण सिंह ‘काका’ की भोजपुरी पर्दे पर इंट्री कमाल की है।