
लाइव फैशन फोटो शूट एंड वाक सीजन 2 में शिरकत करेंगी सारा खान
पटना 20 नवंबर स्टाइल इंटरटेनमेंट के सौजन्य से राजघानी पटना में 07
दिसंबर को लाइव फैशन फोटो शूट एंड वाक सीजन 2 स्टार मिस्टर एंड मिस बिहार का आडिशन होगा जिसमें टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान शिरकत करेंगी।
जाने माने फैशन डिजाइनर हरीश कुमार पाठक ने बताया कि 07 दिसंबर को लाइव फैशन फोटो शूट एंड वाक सीजन 2 स्टार मिस्टर एंड मिस बिहार का आडिशन होगा।
उन्होने बताया कि वह इस शो का आयोजन रवि पांडे के साथ मिलकर कर रहे हैं। ऑडिशन में सारा खान ,मिस्टर इंडिया शमी सिंह राजपूत , फैशन डिजाइनर
एमन खान ,मिस रोहतास रानी सिह को बतौर जज आमंत्रित किया गया है। प्रिंस सिंह और आकाश कुमार कोऑर्डिनेट कर रहे हैं!इस बार यह शो बड़े स्तर पर हो रहा है, जिसमें विजेता को मिस्टर बिहार और मिस बिहार के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।आज के युवाओं कि जो प्रतिभा है उसे सामने लाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है, और ऐसी शो हमेशा होते रहना चाहिए।
श्री पाठक ने बताया कि ऑडिशन में जानी मानी पार्श्वायिका अमृता दीक्षित , निशु अदिती और ममता भास्कर को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।