लंबे समय के बाद पवन सिंह संग काम करेंगे निर्देशक अरविंद चौबे
भोजपुरी फिल्मों के डायनेमिक निर्देशक अरविंद चौबे पावर स्टार पवन सिंह संग लम्बे अंतराल के बाद एक साथ काम करने जा रहे है।जी हां बनने जा रही वर्ष 2021 की सबसे बड़ी भोजपुरी फ़िल्म”धर्मा”जिसके अभिनेता पवन सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे है।फ़िल्म के निर्माता राज जायसवाल है।निर्देशक ने बताया कि पवन सिंह हमारे लिए काफी लक्की अभिनेता है क्योकि हमने उनके साथ 8 से अधिक फिल्मो का निर्देशन किया है सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बिजनेश की थी।उन्होंने यह भी कहा कि दो साल पहले उनके साथ फ़िल्म”बॉस” को निर्देशित किया जो बन कर रेड्डी है कुछ टेक्निकल कारण वश फ़िल्म के रिलीजिंग में देरी लग रही है।जो जल्द ही रिलीज किया जायेगा।धर्मा फ़िल्म एक एक्शन पैटर्न वाली फ़िल्म है।जिसमे साउथ फिल्मो की तरह इस फ़िल्म का एक्शन होगा।काजल राघवानी फ़िल्म के लीड एक्ट्रेस है।पवन कजल की जोड़ी अक्सर हिट साबित है ।इन दोनों जोड़ी को इससे पहले फ़िल्म “मैने उनको सजन चुन लिया “में देखा गया था,उसके बाद उनकी आगामी फिल्म”धर्मा” होगी। फ़िल्म की पहला शेड्यूल आयोध्या में पूरी कर ली गई बाकी की शूटिंग कोरोना के स्थिति सामान्य होने के बाद किया जायेगा।फ़िल्म के गीत संगीत भोजपुरी ऑडियंस को दिमाग मे रह कर बनाया गया है।