लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट करने वाले हो जाये सावधान :राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा का गाना ‘पेन्हल ओढल छोड़ दS’ धड़ाधड़ देख रहे हैं लोग
हाँ फिल्म्स निर्मित ‘पेन्हल ओढल छोड़ दS’ आजकल धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। हिट गानों के पर्याय भोजपुरी अभिनेता व गायक राकेश मिश्रा द्वारा गाया हुआ गाना ‘पेन्हल ओढल छोड़ दS’ हां फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। यह गाना रिलीज के साथ खूब वायरल भी हो रहा है। अब तक इस गाने को रोज हज़ारो नए व्यूज मिल रहे हैं।
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=a3LXyWB9Azk
गाने का कंसेप्ट बेहतरीन है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। गाने का थीम उन लोगों को एक सीख देने वाला है, जो आये दिनों लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट करते हैं। चाहे वो आम आदमी हो या नेता या कोई और, अक्सर ये देखने को मिलता है कि लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को उसके कपड़ों से जोड़ दिया जाता है।
इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि यह गाना उन लोगों को एक सीख देगी, जो आये दिनों लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट करते हैं। गाने फुल एंटेरटेनिंग है। यह सबों को बेहद पसंद आने वाला भी है। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा के इस नए गाने के गीतकार पवन पांडेय हैं, राकेश के इस खूबसूरत गाने में संगीत शंकर सिंह ने दिए हैं।
निर्देशक पंकज सोनी हैं। डी ओ.पी कुन्दन जी और अनुराग जी हैं। निर्माता शुभिका उपाध्याय, एडीटर संतोष यादव और कोरियोग्राफर सिन्दु मेहता हैं। डिजिटल हेड विक्की यादव हैं।