विवान एंटरटेनमेंट प्रस्तुत की भोजपुरी फ़िल्म ‘दिल का रिश्ता’ का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया । इस फिल्म में कुणाल तिवारी और जयतोष कुमार लीड रोल में नजर आने आएंगे । वहीं, इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी हैं। फिल्म के प्री – प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसको लेकर अभिनेता कुणाल तिवारी उत्साहित नजर आ रहे हैं।कुणाल तिवारी ने फ़िल्म ‘दिल का रिश्ता’ को लेकर कहा कि इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी पारिवारिक और रोमांटिक है। फिल्म जल्द शुरू होने वाली है। इसको लेकर बेहद एक्साइटेमेंट है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म फ़िल्म ‘दिल का रिश्ता’ यूथ को खूब पसंद आने वाली है।कुणाल तिवारी ने आगे कहा कि इस फिल्म की शूटिंग 15 जून से शुरू होने वाली है। हम सभी फिल्म को लेकर आशान्वित हैं। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान फिल्म के कहानी पर है। वैसे हमने इससे पहले एक विवाह ऐसा भी की शूटिंग पूरी की है, जिसका फर्स्ट लुक भी लांच आज मुंबई में लांच किया गया । गौरतलब है कि फ़िल्म ‘दिल का रिश्ता’ के निर्माता अशोक शुक्ला हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।फिल्म के मुहूर्त पर कुणाल तिवारी ,काजल यादव ,आएशा कश्यप ,प्रवीण कुमार गुदरी,अनूप अरोरा ,अशोक शुक्ला,अमित शुक्ला ,संजय वर्मा ,बॉबी सिंह ,महेश उपाध्याय ,कमरुल खान ,रामविलास शर्मा , संजय भूषण पटियाला ,राम पटेल ,बैजू पंडित ,मुन्ना दुबे ,आकांक्षा दुबे ,ओम यादव आदि लोग उपस्थित थे !