कुलदीप कुमार का जादू अब साउथ ट्रेरेट्री में दिखा
भोजपुरी फ़िल्म जगत से लेकर छोटे पर्दे पर अपनी अभिनय का जादू बिखेने वाला एक मात्र अभिनेता कुलदीप कुमार है जो हमेशा नये कारनामो को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते हैं।इस बार वो भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा साउथ ट्रेरेट्री में भी अपना छाप छोड़ दिया हैं।बाते चले कि भोजपुरी की पहली परिवारिक फ़िल्म बेटा होखे त अईसन”साउथ ट्रेरेट्री केरल में पिछले हफ़्ते रिलीज हुई है।रिलीज के साथ ही फ़िल्म को बम्बर ओपनिंग मिली हैं।इस खबर की पुष्टि वहाँ के डिस्ट्रीब्यूटर मैथ्यू जॉन जेजे इंटरप्राइजेज किया हैं।इस खबर से ऐसा ज्ञात हो रहा है कि अगर फ़िल्म अच्छी हो भाषा मान्य नही रखती है वो कही भी चल सकती है।रविन्द्र कुमार रवि निर्मित फ़िल्म के निर्देशक चंद्रमा चंद्राही है।इनकी आगामी फिल्म”बैरी सुरतिया”जो फ्लोर पे है।