
सिने इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने के बाद अब संसदीय राजनीति में कदम रखने वाले गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मेगा स्टार रवि किशन का कृष्ण कुमार ने भव्य स्वागत किया। कृष्ण कुमार गोरखपुर के ही रहने वाले हैं और भोजपुरी सिनेमा के चर्चित प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्टर हैं। वे रवि किशन के बड़े फैन भी हैं। यही वजह है कि जब चुनाव के लिए रवि किशन गोरखपुर आये तब उन्होंने उनका दिल खोल कर स्वागत किया।
बाद में कृष्ण कुमार ने कहा कि रवि किशन हमारे इंसपरेशन हैं। वे गोरखपुर आये हैं, इससे हमें बेहद खुशी है। मैं यहां का रहने वाला हूं, इसलिए उनका स्वागत करके हमें आनंदित हैं। यहां से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सांसद हुआ करते थे, लेकिन उनके जाने के बाद रवि किशन एक बेहतर विकल्प हैं गोरखपुर के लिए। भाजपा ने उनमें भरोसा दिखा कर चुनाव में उतारा है। मुझे लगता है कि यह एकदम सही फैसला है। रवि किशन जमीन से जुड़े इंसान हैं। वे नेता से ज्यादा लोगों को समझ सकते हैं और उनके लिए काम भी कर सकते हैं।
कृष्ण कुमार के साथ मुलाकात के दौरान रवि किशन उनकी फैन फॉलोइंग देखकर चकित रह गए और कहा कि बाबू तुम्हारी लोकप्रियता से प्रभावित हूं। उन्होंने कृष्ण कुमार की शुभकामनाएं की। वहीं, कृष्ण कुमार ने गोरखपुर के लोगों से अपील की कि केंद्र में मोदी सरकार और गोरखपुर में एक जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय भाजपा उम्मीदवार रवि किशन को अपना मत देकर लोकसभा में भेजें। ताकि वे गोरखपुर की सेवा उसी सिद्दत के साथ कर सके, जिस सिद्दत से उन्होंने सिनेमा में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है। वे आज भी गोरखपुर के शूटिंग बीच में छोड़ कर आये हैं।
आपको बता दें कि कृष्ण कुमार के पास 2019 में अब तक 10 से अधिक फिल्में हैं। अब तक वे कुल 32 फिल्में बतौर नायक – खलनायक कर चुके हैं, तो डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में 50 से अधिक फिल्में यूपी – दिल्ली में रिलीज भी करा चुके हैं। कृष्ण कुमार की फ़िल्म दिलवर अब रिलीज को तैयार है। वहीं, उन्होंने दिल धक धक करे, जला कर राख कर दूंगा की भी शूटिंग पूरी कर ली है, जबकि उनकी फिल्म एक्शन – जैक्सन, माफिया राज, बस गईले तू दिलो जान में, अय सनम तेरे लिए की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाले हैं।