
किशोर दा की जयंती पर ‘एक शाम किशोर के नाम’
पटना, 03 अगस्त हर दिल अजीज कलाकार किशोर कुमार की जयंती 04 अगस्त के
अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के
सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू)
प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में किशोर कुमार की 91 वीं
जयती के अवसर पर “एक शाम किशोर के नाम” कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव”
के द्वारा किया जा रहा है।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि
‘एक शाम किशोर कुमार के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव” पर देव
एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की मदद से संध्या सात बजे से किया जा रहा
है। उन्होंने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार ने न सिर्फ
गायकी बल्कि अभिनय, संगीत निर्देशन और फिल्म निर्माण और निर्देशन से भी
लोगों को मंत्रमुग्ध किया। गायकी और अभिनय के क्षेत्र में किशोर दा के
योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।
श्री लाल ने बताया कि कार्यक्रम में कई कलाकार किशोर कुमार के गाये
सदाबहार नगमों को इस मंच से प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने
वाले प्रमुख कलाकारों में नितेश रमण, कुमार संभव, नवीन श्रीवास्तव,
धीरेन्द्र सिन्हा, अनाहितr, विवेक कुमार,गौतम बनर्जी, मणि शंकर समेत कई
अन्य कलाकार शामिल हैं।