खेसारीलाल यादव के जन्मदिन को मुंबई में निर्माता प्रेम राय और निर्देशक अनिल चौरसिया ने धूमधाम से मनाया
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव का आज जन्मदिन हैं. इस मौके पर जहाँ खेसारीलाल यादव प्रयागराज में अपना जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं, वहीं इस मौके पर आज मुंबई में निर्माता प्रेम राय, और निर्देशक अनिल चौरसिया के द्वारा एक छोटे से पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें मीडियाकर्मी और इंडस्ट्री के अन्य लोग भी मौजूद रहे हैं, जिन्होंने सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर मुंबई में चल रहे सेलिब्रेशन में भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह, निसार खान, म्यूजिक डायरेक्टर मुन्ना दुबे, अभिनेत्री नेहा प्रकाश , ड्रेश बादशाह ,नरसु समेत और भी कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर फिल्म निर्माता प्रेम राय ने बताया कि भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव बेहद मिलनसार किस्म के आदमी है. वे हमेशा सबों के साथ अच्छे से पेश आते हैं. अच्छे से काम करते हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये. वे हमेशा अपनी जिन्दगी में खुश रहें और भोजपुरी समाज का नाम उंचा करते रहें.