खेसारी लाल यादव का हिंदी सांग बॉय फ्रेंड बना ले जल्द होगा रिलीज़
भोजपूरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अब हिंदी सोंग बॉय फ्रेंड बना ले में नजर आने वाले है जिसका शूट पलघर के खूबसूरत लोकेशन पर हुआ है खेसारी लाल यादव के साथ प्रतिभावान एक्ट्रेस प्रभजोत कौर अपने हुस्न के जलवों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तय्यार है इस हिंदी सोंग को आवाज़ दिया है सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने लिरिक्स लिखे है श्याम देहाती ने और म्यूजिक दिया है ओम झा ने सोंग को डायरेक्ट किया है रंगलाल आर निषाद ने इस गाने के प्रड्यूसर है अनूप मिश्रा जी ने खेसारी लाल यादव और उनकी टीम से बात करते हुए हमें जानकारी मिली के ब्वॉय फ्रैंड बना ले हिंदी सोंग के सारे रिकॉर्ड तोड सकता है क्योंकि इसमें खेसारी लाल यादव का एनर्जेटिक परफार्म है और साथ में प्रभजोत कौर की खूबसूरत अदा जो दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए काफी है