कशिक डांस अकादमी ने डंडिया नाईट का आयोजन किया
पटना, नवरात्रि के अवसर पर कशिक डांस अकादमी के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर पंकज कशिक ने डंडिया नाईट का आयोजन किया।
नवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि एक भावना है जहां लोग एक साथ आते हैं और जोश और उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं। इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण भव्य डांडिया और गरबा रातें होती हैं। दानापुर के कशिक डांस अकादमी ने भव्य डंडिया नाईट का आयोजित किया जिसमें लोगो ने आकर चार चांद लगा दिया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सिंगर गोविंद मलंक ने गणेश वंदन अपनी सुरील आवाज में गाकर की। बच्चों के बीच डांस कंपटीशन ओर मॉडलिंग कंपटीशन भी कराया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।क्रिस्टल,शशांक,नीलेश,स्नेहा,कशिश,भव्या प्रथम स्थान पर रहे ।डांडिया नाइट्स में लाइव संगीत, डीजे, नॉन-स्टॉप संगीत, स्वादिष्ट भोजन, रोमांचक पुरस्कार और आपके नवरात्रि डांडिया पलों को कैद करने के लिए एक फोटो बूथ भी शामिल था। इस शो के जज मिस आकृति एवं प्रकाश कुमार जी थे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. नम्रता जी, यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, अनिल कुमार(सीनियर जॉर्नलिस्ट 3एन न्यूज़),, विकाश (सीनियर क्रासपोंडेंट नेशनल न्यूज़ नेटवर्क), ,प्रकाश (एडीटर- इन चीफ 3एन न्यूज़),प्रेम जी ,अखिलेश जी (वार्ड परिषद) थे।