“करिया “के लिए हार्ड वर्कआउट कर रहे है अंगद ओझा
बीते दो वर्ष पूर्व भोजपुरी सिल्वर स्क्रीन पर एक ऐसी फिल्म”वायरस”आई जो फ़िल्म इंडस्ट्रीज की ध्वस्त पड़ी फिल्मी बिजनेस को उछाल दिया था।ऐसे हर निर्माता निर्देशको की नज़र इस फिल्म पर टिकी रही है।शक्ति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभीनेता अंगद ओझा थे।अब इस बार फिर से अंगद ओझा अपनी दूसरी फिल्म”करिया”का तैयारी लगभग पूरी कर लिए।इस फ़िल्म की अगले महीने से बलिया में शुरू होने वाली है इसके लिए वे खूब वर्कआउट कर रहे है।उनसे मिली जानकारी के अनुसार यह फ़िल्म पूरी साउथ पैटर्न की फ़िल्म होगी,जिसमे खासे एक्शन और खतरनाक स्टंट फ़िल्म की खासियत होगी।इसके लिय फ़िल्म को अपने सिन के अनुकूल ढ़ालने के लिए मैं हार्ड वर्कआउट कर रहा हूँ।बरहाल फ़िल्म पूरी तरह से लैबिस स्टाईल में बनाई जायेगी।जिसके लिए हमारे टीम खूब मेहनत कर रहे है।