kapil sharma ने archana puran singh को बर्थडे विश करते हुए कह डाली यह बात
अर्चना पूरन सिंह का आज बर्थडे है। अर्चना के बर्थडे पर कपिल शर्मा ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। कपिल ने अर्चना के साथ 2 फोटोज शेयर कर लिखा, ‘दिल से खूबसूरत, सूरत से खूबसूरत, सबसे खूबसूरत हमारी सबकी प्यारी अर्चना पूरन सिंह जी को जनमदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहें और पैसे बनाती रहें। लव यू मैम।’
अर्चना को बर्थडे पर परिवार की तरफ से स्पेशल सरप्राइज मिला। उनके बेटे ने उनके लिए स्पेशल केक बनाया। अर्चना ने परिवार के साथ अपना बर्थडे मनाया। अर्चना के बेटे ने उनके लिए स्पेशल वीडियो भी बनाया जिसे अर्चना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।