भोजपुरी फिल्मों के ड्रीम गर्ल कनक पांडेय इन दिनों दर्शको चहेते स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनावी स्पोर्ट कर रही है।दिनेश लाल यादव को मनोबल को ऊँचा कर रही है।पिछले साल वो दिनेश लाल यादव के साथ सौगंध फ़िल्म में काम कर चुकी है,उसी फ़िल्म से कनक का सबसे ज्यादा निरहुआ से काफी लगाव हो गया है। हाल में ही कनक एक इंटरव्यू में इस बात की खुलासा की की हैं।हालांकि कनक सभी स्टारों के साथ काम कर चुकी है।हाल में ही इन्होंने रवि किशन के साथ फ़िल्म चैम्पियन की शूटिंग पूरी की है।पवन सिंह के साथ इनकी बॉस रिलीज को तैयार है।
ReplyForward |