“कनक” (Life in A death cause) एक ऐसी शॉर्ट फिल्म जो समाज को सोचने पर मजबूर कर दे
सब लाइन प्रोडक्शन के तहत बना शॉर्ट फिल्म ,,कनक,, आज समाज को सोचने पर मजबूर कर रहा है । जी हां हम शॉर्ट फिल्म कनक ( life in a death cause) की बात कर रहे हैं जो कि सब लाइन प्रोडक्शन के तहत बेटी है तो हम हैं कि थीम पर बनाई गई है । इस फिल्म के द्वारा समाज में चल रहे बुराइयों को दर्शाया गया है जिसमें हमारे समाज के लड़कियों के लिए हमारा समाज कितना सुरक्षित है,, इसको लेकर एक बड़ा सवाल उठाया गया है। वही सब लाइन प्रोडक्शन के प्रड्यूसर और इस फिल्म के भी प्रड्यूसर सचिन केशव का कहना है , कि इस फिल्म के माध्यम से हम लोगों ने समाज को एक पैगाम दिया है कि बेटी है तो हम हैं । इस फिल्म के माध्यम से उन युवाओं को भी एक मैसेज जाता है की राह चल रही लड़कीया भी किसी के घर की मां और बहन है । आपको बता दें कि इस फिल्म में सुपर 30 की बच्चों ने अभिनय किया है । सुपर 30 फिल्म में सुप्रसिद्ध अभिनेता रितिक रोशन के साथ काम करने वाली नेहा कुमारी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया है । वहीं इस फिल्म के निर्देशक नवीन कुमार का कहना है कि या फिल्म समाज के बेटियों के लिए समर्पित है। फिल्म देखकर यह साफ पता चलता है कि एक सुनहरी लड़की का जीवन शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाती है वह जिस कारण कि हमारे समाज में लड़कियों को खुलेआम चलना भी दुश्वार है। आज जरूरत है कुछ ऐसे बदलाव की कि हमारे समाज में लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।।