Kallu की फ़िल्म Prayagraj का फर्स्ट लुक रिलीज
भोजपुरी फिल्मों की गायकी के बेताज बादशाह अरविंद अकेला कल्लू अभिनीत फिल्म “प्रयागराज”का फर्स्ट लुक विजयदशमी की शुभ अवसर पर जारी कर दिया गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक इतना आकर्षित है जिसे दर्शक अपने अपने सोशल मीडिया अककॉउंट पर भी शेयर के रहे है।फर्स्ट लुक में अरविंद अकेला कल्लू साधु की भूमिकाओं में दिख रहें है बैकग्राउंड में क्राउड दिख रहा है कुल मिलाकर फर्स्ट लुक अपने टाईटल से पूरी तरह से मिल रहा है।माँ भागरथी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता इंद्र प्रकाश आर यादव है जबकि निर्देशक चंदन उपाध्याय है।