कलाकारों के लिये मील का पत्थर साबित होगी द ड्रीमर एक्टिंग स्कूल :सम्राट उपाध्याय
पटना 21 मार्च द ड्रीमर के प्रबंध निदेशक सम्राट उपाध्याय का कहना है कि द ड्रीमर एक्टिंग स्कूल कलाकारो के लिये मील का पत्थर साबित होगी।
द ड्रीमर के प्रबंध निदेशक ने बताया कि वैसे लेाग जो अभिनय मे रुचि रखते है, अभिनेता बनना चाहते हैं या फिर अभिनय करने की प्रक्रिया को समझना चाहते है उनके लिये द ड्रीमर एक्टिंग स्कूल की शुरूआत आगामी अप्रैल माह से की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक्टिंग स्कूल में अभिनय ट्रेनिंग,के साथ-साथ, माईम एक्टिंग ट्रेनिंग ,मार्शल आर्ट ट्रेनिंग , डांस ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट की भी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह एक्टिंग स्कूल बिहार के कलाकारों के लिये मील का पत्थर साबित होगी। एक्टिंग स्कूल में तीन माह ,छह माह और एक साल के कोर्स होंगे जिनका प्रशक्षिण योग्य एवं अनुभवी लोगों के द्वारा दिया जायेगा। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये मास्टर क्लासेज भी दिये जायेंगे जिसके लिये गेस्ट फैक्लिटी को आमंत्रित किया जायेगा।
सम्राट उपाध्याय ने बताया कि द ड्रीमर एक्टिंग खोले जाने का मकसद बिहार के कलाकारों को सही मंच उपलब्ध कराना है।यदि कोई कलाकार बॉलीवुड में अपना
करियर बनाना चाहते हैं तो वह उनके इंस्टीच्यूट में ज्वॉइन कर सकता
हैं।उन्होंने कहा हम आपको ट्रेंड ही नहीं करेंगे बल्कि आपकी योग्यता के
आधार पर आपको जॉब भी दिलवायेंगे। द ड्रीमर एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षण पाने वाले लोगों को ड्रीमर प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियों में काम करने के अवसर दिये जायेंगे। स्कूल के बारे में अधिक जानकारी के लिये 6202961032 ,7677056982 पर संपर्क कर सकते हैं।