कला-क्षेत्र में वर्ल्ड रिकार्ड बनाना चाहती है निहारिका
पटना। तेजी से अपनी कला को बिहार और बिहार के बाहर स्थापित करने में जुटी बिहार की उभरती कलाकार निहारिका कृष्णा अखौरी अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान तो बनाएंगी ही कला क्षेत्र में बिहार को पुनर्स्थापित भी करेंगी। फिलहाल एक शार्ट फिल्म पटना 12 की शूटिंग में व्यस्त निहारिका इसके लिए अपनी पूरी योजना बना चुकी हैं। अभी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर से जुड़ी निहारिका पद्मसम्मान से सम्मानित कथक नृत्यांगना और गुरु शोवना नारायन से कथक नृत्य की बारिकियां सीख रही हैं। इसके अतिरिकत संगीत की पढाई भी कर रही हैं। लोक संगीत में तो इनकी विशेष रुचि है ही शास्त्रीय संगीत के प्रति इनकी ललक ने इन्हें संगीत शिक्षा से जोड़ा।निहारिका कहती हैं कि हैं कि मुझे कला के क्षेत्र में ही वर्ल्ड रिकार्ड बनानी है। मैंने इसके लिए अपनी योजना बना रखी है। अपनी योजना के बारे में बताते हुए निहारिका कहती हैं कि हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर मुझे नृत्य करना है। नृत्य भी बिहार की लोकशैली में ही होगी। हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर बिहार के लोक नृत्य के साथ मैं अपना रिकार्ड बनाउंगी। बड़े हौसले के साथ सपने को पूरा करने में जुटी हैं निहारिका। वह इसकेलिए अपना रियाज शुरु कर चुकी हैं। हिमालय की उंची चोटी तक पहुंचने के लिए पर्वतारोहन की जानकारी जरुरी है। इसके लिए वो जल्द ही पर्वतारोहन का प्रशिक्षण भी लेंगी। खास बात ये है कि निहारिका कई वर्षों तक कौमा में रहने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ्य हुई हैं। बचपन में ही एक दुर्घटना में छत से गिरने की वजह से ये बेहोश हो गई थी, फिर कौमा में चली गई थीं । बाद में काफी इलाज के बाद जब ठीक हुई तो एक बड़े सपने को साथ। निहारिका कहती हैं कि मेरा परिवार मेरे साथ है, गुरुजनों का आशीर्वाद और उनकी दुआ मेरे साथ है तो वर्ल्ड रिकार्ड का मेरा सपना भी जरुर पूरा होगा।