कल से सिनेमाघरों में प्रदीप पांडेय चिंटू की प्रेम गीत होगी रिलीज
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म “प्रेम गीत”5 मार्च यानी कल से सम्पूर्ण बिहार झारखण्ड के साथ नेपाल के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है।सोनू खत्री निर्देशित फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक दम नये अंदाज़ में दिखेगे,फ़िल्म उनका कैरेक्टर डबल शेड्स में होगा।सबसे गौरतलब हो कि फ़िल्म चिंटू का लुक साऊथ के सुपरस्टारो जैसा बनाया गया है।जो अपने आप यूनिक है।बिहार झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म के लेके दर्शको में काफी कैतूहल मचा हुआ है।चिंटू ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह आज के लव स्टोरी पर केंद्रित जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाईटल के अनुसार फिल्माया गया है।फ़िल्म में उनके अपोजिट यामिनी सिंह की जोड़ी बनाई गई है दोनों अदाकार एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नज़र आएंगे।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दर्शको यह फ़िल्म कितना पसंद आती है।