एडिफ्लोर की टीम को मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्डवाइड के बैनर तले व् प्रदीप सिंह कृत फिल्म “सौतन” की शूटिंग इस साल नवम्बर से स्टार्ट जो सकती है।
बता दे की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पाण्डेय चिंटू जी और काजल राघवानी जी नजर आयेंगी।
यह फ़िल्म फुल पारिवारिक फिल्म है बाकि आप सब फिल्म टायटल से ही समझ गये होंगे की कैसी फिल्म होगी। फिल्म में फैमिली ड्रामा इमोशन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।
चिंटू जी की अभी जल्द ही फिल्म नायक रिलीज होने जा रही है जिसमे साउथ के कलाकारो ने अभिनय किया जो सुपरहिट है उसके बाद चिंटू जी और अकांक्षा अवस्थी स्टारर पारिवारिक फिल्म विवाह आ रही है। ये दोनों ही फिल्मे सुपरहिट होगी।
फिल्म “सौतन” के निर्माता प्रदीप सिंह जी है जिन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत को कई सुपरहिट फिल्मे दी है।
मेरी और मेरी टीम की तरफ से शुभकामनाये।