जेनिथ कामर्स एकाडमी विभूतियों को देगी द्रोणाचार्य रत्न सम्मान
पटना, 02 सितंबर राजधानी पटना की प्रतिष्ठित जेनिथ कामर्स एकाडमी शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित करेगी।
जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारतके पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान
शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में इस देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दिया।डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस में रूप में मनाया जाएगा तो उन्हें बहुत गर्व होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक अपने छात्रों को जिम्मेदार
नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं।
शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षकों को सम्मान देने के लिये जेनिथ कामर्स आगामी 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित करेगी।
श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कहा हमारे इंस्टीच्यूट में शिक्षा
के साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों भी आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जेनिथ कॉमर्स अकेडमी पिछले 19 वर्षों से कॉमर्स के शिक्षा क्षेत्र में
विद्यार्थिओं के सुनहरे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य पढ़ाई की गुणवत्ता को बरकरार रख छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है ताकि उनका भविष्य संवर सके।