“जीत” के बाद अविष्का देव “हम यार है तुम्हारे” में नजर आयेंगी
आये दिनों भोजीबुड में अब नये अभिनेत्रियों के धमाकेदार एंट्री हो रही अब इसी बीच भोजपुरी पर्दे अभिनेत्री अविष्का देव की पहली फ़िल्म “जीत” जिसमें वो अभीनेता रितेश पाण्डेय के अपोजिट नज़र आयेंगी।वही इस फ़िल्म के बाद अविष्का देव भोजपुरी फ़िल्म “हम यार है तुम्हारे” में मुख्य भूमिका में नजर आनेवाली है।
अभिनेत्री अविष्का देव ने हाल ही में अपनी शूटिंग कम्पलीट की है। बताते चले कि अविष्का देव भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत,टैलेंटेड नवोदित अभिनेत्रियों में से एक है।
बनारस की धरती से तालुकात करनेवाली अविष्का देव से मिली जानकारी के अनुसार उनका सपना था कि वो अभिनेत्री बने और आज उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से अपने सपने को पूरा किया। उन्होंने ने बताया कि इतना आसान नही था बनारस शहर से निकल कर मुम्बई जैसे फ़ास्ट सिटी में आकर अभिनेत्री बन जाना। उनके यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा है ।
फ़िल्म “हम यार है तुम्हारे” को लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रही है और वो कहती कि फ़िल्म में हम यार है तुम्हारे काफी अच्छी फिल्में बनी है।फ़िल्म मेरे साथ बाहुबली अभिनेता प्रिंस सिंह की जोड़ी बनाई गई है। मुझे उम्मीद है आप सभी दर्शको को फ़िल्म बेहद पसंद आयेगी ।