PATNA उत्तर बिहार के जिलों में बच्चे मर रहे हैं। जो बच्चे मर रहे हैं वह कुपोषण के शिकार हैं। गरीब हैं, गांवों में रहते हैं। इनमे ना कोई शहरी बच्चा है और न ही उनका बच्चा जिनकी गिनती अमीरी रेखा से ऊपर है। जिलों में अबोध बच्चो की मौत पर भोजपुरी फिल्मो के खलनायक जय सिंह ने बिहार सहित केंद्र के नेताओ पर अपनी भड़ास निकाली है | जय सिंह ने कहा की मरने वालो में वही परिवारों को पीड़ा है जिनके पास पर्याप्त भोजन नहीं है। बीमारी से मरने वालों में चार माह से लेकर 18 माह के बच्चे शामिल हैं। हमारे हालात तो बद से बदतर है ? किस बिहार का विकास किया है नीतीश सरकार ने ? जय सिंह ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के वादों को याद दिलाते हुए तंज कैसा की आखिर ५ साल पहले जो वादा किया वो पूरा किया होता तो आज यह हादसा नहीं होता ? क्या हम दवाईया नहीं भेज सकते है ? विश्व में करोड़पतियों में अपना नाम लिखवाने वाले आश्चर्य व्यक्त करते हुए भोजपुरी के स्टारों को कोसते हुए जय सिंह ने कहा की सब चुनाव के बाद बिल में घुसे है किसी के पास समय नहीं है की गरीबो के लिए एक शो मुफ्त में करके वह पैसा दान कर सकते है ,लेकिन ऐसा करेंगे नहीं क्युकी यहाँ यह प्रचार नहीं कर पाएंगे | स्टारों को छलावा कहते हुए जय सिंह ने सवाल किया की आखिर कब रुकेगा मासूम बच्चो की मौत का सिलसिला