प्रदीप पांडेय चिंटू का जय शम्भू का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी फिल्मों के चाकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की नई बहूप्रतीक्षित फ़िल्म”जय शम्भू”का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज होते है सोशल मीडिया में खूब वायल हो रहे है और फ़िल्म के प्रति लोगो मे कैतूहल मचा हुआ है।सोनू खत्री निर्मित तथा निर्देशित फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू भगवान पशुराम के किरदार में नज़र आ रहे है।फ़िल्म की कहानी में हद तक नयापन का समावेश है।बरहाल फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के अपोजिट नेपाली फिल्मो की टॉप हिरोइन शिल्पा पोखरेल के साथ जोड़ी बनाई गई है।फ़िल्म ट्रेलर रिलीज होने पर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से नई है,जिसमे खासे एक्शन और इमोशन शानदार गाने और दृश्य दिये गये है।मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शको बेहद पसंद आयेगी।