जन विकास पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव आगाज गोपालगंज से 12 सितमंबर से होगा – समिर खानं
बिहार / गोपलगंज : जन विकास पार्टी के राष्ट्रिय सचिव समिर खानं ने पत्रकारों से बातचीत में कोरोना काल में चुनाव कराने के निर्णय पर चुनाव आयोग, केंद्र सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। और कहा कि पूरा देश कोरोना से कराह रही है। ऐसे में मुख्यम़ंत्री नीतीश कुमार चुनाव को लेकर बेचैन हैं। अगर चुनाव की वजह से प्रदेश का कोई भी परिवार इसकी जद में आयेगा, तो हामारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हम चुनाव आयोग, केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीनों पर 302 का मुकदमा करेंगे। उन्होंने पूछा कि अगर किसी दलित परिवार में कई लोग हैं, जो परेशानी में हैं। उनमें से एक की हत्या हो तभी उनका भला होगा। आप ऐसा प्रदेश बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि दलितों पर होने वाले जुल्म के लिए उन्हें स्पीडी ट्रायल की सुविधा देनी चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल पाये।
वहीं जन विकास पार्टी के प्रदेश उपा अध्यक्ष अमित कुमार सिंघ ने कहा कि बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव चुनाव लड़ेंगें। साथ ही उन्होंने कोरोना काल में चुनाव को अनुचित भी बताया और कहा कि वे इसके लिए चुनाव आयोग, केंद्र सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 302 का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे। और केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाये। कहा देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। जीडीपी माइनस 23 प्रतिशत आ गया। चीन सीमा में घुस गया है। साथ ही प्रतिदिन 90 हजार से अधिक कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। सरकार इन मामलों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही। ऐसे में प्रदेश का चुनाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 243 सीटों पर बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। हमारे कार्यकर्ता प्रदेश भर में नीतीश सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में किये कार्यों का लेखा जोखा मांगेगी। हम उनके 15 साल के शासन से जुड़े 15 सवाल का जबाव से जुड़े सीरीज की शुरुआत कर जबाव मांगेंगे। हम 15 सवालों के माध्यम से बतायेंगे कि किस प्रकार उन्होंने प्रदेश को पीछे पहुंचाया। साथ ही यह भी सवालों में होगा कि वह अक्सर प्रदेश को ठगते रहे हैं। साथ ही दलितों के नाम पर वोटबैंक की राजनीति कर उन्हें बेवकूफ बनाया। चुनाव के इस दौर में उन्होंने फिर से दलित प्रेम का राग अलापा। नीतीश कुमार ने कहा अगर दलितों के घर में किसी की हत्या हो जाये तो परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे।