जनविकाश पार्टी की ओर से किया गया प्रेस वार्ता
सीतामढ़ी।जिले के प्रसिद्ध राधे राधा कृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को रोज जनविकाश पार्टी के ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन प्रिंस कुमार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया है ।जन बिकाश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि बिहार सरकार सभी मोर्चो पर विफल है।कोविड 19 के कारण लाखो मजदूर भुखमरी के कगागर पर है ,अपराध चरम सीमा पर है, हत्या लूट,बलात्कार आये दिन होते रहती है प्रशाशनिक सहयोग से शराब की विक्री धरल्ले से किया जा रहा है हर गांव,मोहल्ला में शराब आसानी से मिल रहा है,शिक्षा व स्वस्थ व्यवस्था चौपट है स्वस्थ विभाग जग जाहिर है,अस्पताल में किसी मरीज का दम टूट जाता है तो उसे वाहन उपलब्ध नही कराया जाता है। सरकार के इसी नकामी को लेकर जन विकाश पार्टी चुनाव में जनता के जायेगी।जन विकाश पार्टी पूरे बिहार म3 चुनाव लड़ेगी।दिन हो या रात सैदेव आपके साथ छवि।जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के सभी ज्वलंत समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी,एवम जन विकाश पार्टी एक शशक्त पार्टी के रूप में कार्य कर उभरेगी।यथाशीध्र सीतामढ़ी जिलो के सभी प्रखंडो म3 संगठन का विस्तार किया जायेगा।इस मौके पर उपाध्यक्ष लकलित यादव,मीडिया प्रभारी रवि कुमार,उपाध्यक्ष रणधीर यादव बैजू कुशवाहा, विजेंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुमार,मणि शंकर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।