
“जानू मेरी जान” को मिला दर्शकों का प्यार निर्देशक की हुई तारीफ
कौन कहता है कि आसमान में सुराग नही हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो । इस कहावत को चरितार्थ कर रही है भोजपुरी के बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति विष्णु शंकर बेलु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जानू मेरी जान” जो कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ऑफिशियल चैनल से हाल ही में रीलीज़ हुई है। फ़िल्म जानू मेरी जान में बिना किसी बड़े स्टार के फ़िल्म के कथानक को ध्यान में रखते हुए चरित्र के हिसाब से कास्टिंग की गई जिसके परिणामस्वरूप फ़िल्म के साथ साथ नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन निराला व रिचा दीक्षित की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
एक मोटर मैकेनिक के सच्चे प्यार को दर्शाती इस फ़िल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है वही निर्देशक विष्णु शंकर बेलु के कुशल निर्देशन की काफी तारीफ़ हो रही है। उन्होंने जितनी सरलता से सभी कलाकारों से काम निकाला है वो क़ाबिले तारीफ है, सुंदर लोकेशन में कहानी को सिनेमैटिक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का अंदाज़ भी काफी निराला है। फ़िल्म के क्लाइमेक्स का साहित्यिक अंदाज़ कुछ दर्शकों को आहत करता है जिस कारण दर्शक फ़िल्म के दूसरे भाग की पुरजोर फरमाइश कर रहे है जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही कि जाएगी । काफी कम समय में फ़िल्म के लगातार बढ़ते व्यूूूज से ये बात रहे आ रहें है कि या तो भोजपुरी सिनेमा परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है या फिर बेह्तर सिनेमा के साथ दर्शकों ने नये प्रतिभाओं को भी स्वीकारना शुरू कर दिया है। फ़िल्म को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूूूज मील चुका है।
गौरतलब है कि लगभग सारे बड़े सितारों के साथ काम कर चुके विष्णु शंकर बेलु पिछले कुछ सालों से नये प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ , ज्यादा काम करते नज़र आये, इनकी आनेवाली फिल्मों में प्रीत का दामन, नाम-बदनाम, राज महल व लव एक्सप्रेस आदि प्रमुख है जिसे आप जल्द ही देख पाएंगे।