भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता धनंजय सिंह की अपकनिंग फ़िल्म”यारी तेरी यारी”का फर्स्ट लुक जल्द होगा आउट किया जायेग ।इसकी जानकारी उन्होंने अपने निजी जनसम्पर्क सोनू निगम को दिया हैं, उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म का ग्राफ काफी बड़ा,इसके कुछ ऐसे शॉट्स लिए गए है ,जिसका ग्राफिक्स का काम चेनई के बड़े स्टूडियो में चल रहा हैं।ग्राफिक्स के काम खत्म होते ही इसका फर्स्ट लुक आउट का प्लानिंग किया जायेगा।हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के फिल्म के निर्देशक शिवजीत कुमार, लेखक वीरू ठाकुर है,दोस्ती पर आधारित इस फिल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू व रितेश पाण्डेय है जबकि लिड एक्ट्रेस निधि झा और प्रीति विश्वास है।बरहाल उन्होंने दर्शको को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमने इस बार फैमिली पैक्ड फ़िल्म का निर्माण किया हैं,दर्शको को “यारा तेरी यारी” निराश नही करेगी।