
जल्द ही शुरू हो सकती है फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह की अगली फिल्म “सौतन”
भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह अपनी अगामी फ़िल्म”सौतन”की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते है।उन्होंने कहा कि हमारी इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लेकर शूटिंग की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थी,लेकिन अचानक दुनिया के बीच कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दे दिया ,जिसके कारण स्थिति उथल पुथल हो गई हैं।लेकिन अब स्थिति धीरे धीरे समान्य हो रही है ,ऐसे में सरकार ने शूटिंग की इजाज़त भी दे दिया है।हम लोग अपनी अगली फिल्म”सौतन”की शूटिंग जल्द ही शुरू करने का फैसला ले भी लिया है।फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने की तिथि जल्द ही तय की जायेगी।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है अभय सिन्हा, इन असोसिएशन विथ रेणु विजय फिल्म्स। बरहाल प्रदीप सिंह के द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल व लेखक राकेश त्रिपाठी है जबकि फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के लीड एक्टर है चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू व लिड एक्ट्रेस हैं काजल राघवानी।उल्लेखनीय यह की निर्माता प्रदीप सिंह की “सौतन” चिंटू के साथ तीसरी फिल्म होगी है।उन्होंने इस फ़िल्म से पहले विवाह और दोस्तना जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके है।हालांकि “दोस्तना “बनकर कम्पलीट है।अभी रिलीज होना बाकी है।गौरतलब हो कि उन्होंने अपनी नई और तीन फिल्में बनाने का घोषणा कर दिये है जिसका टाइटल “एक छोटी सी लव स्टोरी,बेदर्दी, तबाही और अग्निपथ है।