जल व वन संरक्षण पर मगही लघु फिल्म वृक्ष की शूटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों से सजी होगी फिल्म
नवादा जिला प्रशासन और नगर परिषद के सहयोग से बन रही फिल्म
PATNA DESK NEWS :राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जल व वन संरक्षण पर मगही लघु फिल्म वृक्ष की शूटिंग शुरू हो गयी। आज के दौर में बढ़ते जल संकट और अंधाधुंध वृक्ष कटाई के कारण भविष्य में होने वाले दुष्परिणाम को फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की अहम भूमिका है। आज पहुंचे कलाकरों का राहुल वर्मा प्रोडक्शन व उनके टीम द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ की फिल्म कलाकार अन्जना वृक्ष फिल्म की नायिका होंगी जबकि राहुल वर्मा नायक होंगे। डॉ.गिरि दास व डॉ. काजुरी दास समेत अभिषेक प्रजापति आदि मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं। अन्य कलाकार में साहेब वर्मा, राजकमल, शिवम, रंजन, सिन्हा, रौशन, आर्यन, इकबाल आदि हैं। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा हैं। उनकी परिकल्पना को कहानी में ढालने वाली लेखक ऋचा शर्मा हैं जबकि फिल्म के मगही पटकथा लेखक राजेश मंझवेकर हैं। यह फिल्म जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से बनायी जा रही है। राहुल वर्मा द्वारा लगातार सामाजिक विषयों पर बनाई जा रही फिल्मों की कड़ी में यह नवीनतम प्रस्तुति है।